Etah : सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही विधवा


Marhara, Etah : एक तरफ शासन प्रशासन विभिन्न शिविरों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का गरीबों को शत-प्रतिशत दिलाए जाने के लिए गुणगान करते नहीं थक रही है तो वही दूसरी ओर थाना व कस्बा मारहरा की एक गरीब बेसहारा विधवा सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारियों और विभागों के चक्कर काट काट कर थक चुकी है लेकिन कोई भी अधिकारी कर्मचारी उस बेसहारा की सुनने को तैयार नहीं है। विधवा ने जिले के डीएम और प्रदेश के मुख्यमंत्री से पारिवारिक और अन्य लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

थाना व कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला मकबूल गंज कम्बोह की निवासी कान्ति देवी ने बताया कि उसके पति छोटे लाल ग्राम औरनी के पास एटा से वापस आते समय आवारा पशु (सांड) के कारण सड़क दुर्घटना में 14 फरवरी 2025 को मौत हो चुकी है मेरे द्वारा अपने नाबालिग बच्चों का भरण पोषण हेतु पारिवारिक लाभ हेतु आवेदन किया था लेकिन उसके बाद भी मुझे लाभ नहीं मिल पा रहा है। मृतक की पत्नी कांति देवी ने बताया कि उनके पति की मौत के बाद वह टूट चुकी है 6 नाबालिग बच्चों का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है।

कांति देवी ने बताया कि उनके पति परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके निधन के बाद परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। मृतक के चार बेटियां और छह पुत्र हैं, जिनमें बच्चे नाबालिग हैं। परिवार के भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी अब उनके ऊपर आ गई है, जबकि उनकी स्वयं की तबीयत भी खराब रहती है।

पीड़िता ने बताया कि वह अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और परिवार पूरी तरह अनपढ़ होने के कारण सरकारी योजनाओं की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी। पीडिता एडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर पारिवारिक लाभ सहायता दिए जाने की मांग कर चुकी है। पीड़िता ने जिले के डीएम प्रेम रंजन सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मामले की जांच कर शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें