
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार देर रात जमीनी विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में किसान का बेटा-पत्नी और भाई भी घायल हुए हैं। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के मढ़ैया नंदराम सत्यभान (45) पुत्र मातादीन का अपने ही गांव में रहने वाले सूरतराम से पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद है। सोमवार देर रात सत्यभान खेत से घर लौट रहा था। आरोप है कि विरोधी पक्ष ने सत्यभान को घेर लिया और गोली मार दी। सत्यभान की पत्नी राधा और पुत्र व उसका भाई उसे बचाने दौड़े तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे अन्य परिजन व ग्रामीण सत्यभान को शिकोहाबाद अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से घटना की जानकारी ली है। पुलिस मामले की जांच के साथ ही आरोपितों की तलाश में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया जमीनी विवाद में फायरिंग होने से एक युवक कि गोली लगने से मौत हुई है। पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।










