
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन के बाद देश में शोक की लहर है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मंगलवार को होने वाले दोनों मुकाबले रद्द कर दिए हैं। यह जानकारी ESPNcricinfo की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। खास बात यह रही कि बोर्ड ने यह फैसला पहले मैच से महज कुछ घंटे पहले लिया।
मंगलवार को बीपीएल का पहला मुकाबला सिलहट टाइटंस और चटगांव रॉयल्स के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। वहीं, उसी मैदान पर शाम को ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स आमने-सामने होने वाले थे। हालांकि, बेगम खालिदा जिया के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक को देखते हुए दोनों ही मैचों को रद्द कर दिया गया।
बीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि बेगम खालिदा जिया ने अपने कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। बोर्ड ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री रहते हुए क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिली और खेल को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान रहा। बीसीबी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला उनके सम्मान और राष्ट्रीय शोक के मद्देनजर लिया गया है, जबकि रद्द किए गए मुकाबले बाद में दोबारा आयोजित किए जाएंगे। नए शेड्यूल की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह 80 वर्ष की उम्र में ढाका के एवरकेयर अस्पताल में निधन हो गया। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के अनुसार, उनका निधन सुबह करीब 6 बजे फज्र की नमाज के तुरंत बाद हुआ। वह लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं और 23 नवंबर को फेफड़ों में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराई गई थीं।
उनके निधन की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता जमा हो गए। इस दौरान उनके बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारीक रहमान भी अस्पताल पहुंचे और अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। देशभर में शोक का माहौल है और विभिन्न संस्थाएं उनके योगदान को याद कर रही हैं।















