लखनऊ में सड़क किनारे लाई चना बेचने वाला व्यक्ति का मिला शव

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना विकासनगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

थाना प्रभारी विकासनगर, आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रातः लगभग 08:22 बजे डायल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि विकासनगर रोड के किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची, जहाँ लगभग 50 वर्ष आयु का एक व्यक्ति सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके सिर पर चोट के स्पष्ट निशान थे। पुलिस टीम द्वारा तत्काल उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों और क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ के आधार पर प्रथम दृष्टया मृतक की पहचान लाला राम वर्मा पुत्र सालिकराम, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी ग्राम चंदेशुआ, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। मृतक उक्त स्थान के पास लाई-चना बेचने का कार्य करता था।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें