
Sonha, Basti : सोनहा थाना क्षेत्र के पिरैला नरहरिया गांव के मोहम्मद आफताब ने सोनहा पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि चोरों ने रविवार की रात उनके घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से सोने की झुमकी चोरी कर ली। चोर उनकी छह बकरियां भी चोरी करके उठा ले गए।
दूसरी ओर मदनसेन बालिका इंटर कालेज सोनहा परिसर में बालिकाओं की दर्जनों साइकिल चोरी हो गईं। ग्राम पंचायत जांता के ग्राम प्रधान संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि मदनसेन बालिका इंटर कालेज सोनहा परिसर में लगातार विद्यालय प्रबंधन समिति की लापरवाही के चलते प्रतिदिन विद्यालय की बालिकाओं की साइकिल चोरी हो रही है। साइकिल चोरी होने से अभिभावकों को काफी नुकसान हो रहा है।
सोनहा के किशन यादव ने बताया कि भिरिया बाजार में लगातार ग्राहकों के मोबाइल चोरी हो रहे हैं। चोर जेब से मोबाइल चुरा लेते हैं, जिससे लोग भिरिया बाजार में चोरों के डर से बाजार जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।
थानाध्यक्ष सोनहा महेश सिंह ने बताया कि थाने के सभी उपनिरीक्षकों, हेड कांस्टेबलों, कांस्टेबलों और ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया गया है कि भीषण ठंड और रात में कोहरे के चलते रात में गश्त तथा सभी क्षेत्रों में शाम को पैदल गश्त बढ़ाई गई है। चोरी की कोई तहरीर नहीं मिली है।











