
- -तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार, क़ानूनगो और 22 लेखपालों की टीम ने की पैमाइश
संभल। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में शाही जामा मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर 22 मकान और दुकानाें का कब्जा पाया गया है। इस जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने आज पूरी जमीन की भारी सुरक्षा के बीच पैमाइश कराई है। इस पैमान में कानूनी स्थिति की पड़ताल करने के बाद प्रशासन काे जानकारी मिली है कि इस जमीन पर 22 लोगों ने मकान और दुकानें बना रखी है यह पूर्णतया सभी कब्रिस्तान की जमीन पर बनी हुई है और इनको जल्द ही इनका पक्ष सुनने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत श्रीकल्कि सेना के राष्ट्रीय संयोजक सुभाष त्यागी द्वारा जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया से की गई थी जिसकी आज तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार, क़ानूनगो और 22 लेखपालों की टीम गठित की गई थी जो आज सुबह कब्रिस्तान पहुंची और पैमाइश की जिसमें 22 दुकान और मकान अवैध पाए गए है।
जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि लगभग 22 लोगों ने इस जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है उनको संवैधानिक तरीके से नोटिस दिए जाएंगे और उनसे कागजात मांगे जाएंगे। अगर वह अपने कागजात दिखाने में कामयाब होते हैं और तो ऊपर सुनवाई होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।










