
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्रोविजनल टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में कुछ चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं। खास तौर पर लियाम लिविंगस्टोन और जैमी स्मिथ जैसे आक्रामक खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है, जिससे क्रिकेट फैंस हैरान हैं। हालांकि बोर्ड ने साफ किया है कि यह अभी अस्थायी टीम है और आगे इसमें बदलाव संभव है।
लियाम लिविंगस्टोन का नाम टीम से बाहर रहना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि वह आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे और नीलामी में उन्हें बड़ी रकम मिली है। इसके बावजूद इंग्लैंड प्रबंधन ने उन्हें फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप की योजना से बाहर रखा है। ECB के इस फैसले को टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रोविजनल स्क्वॉड में हैरी ब्रूक को कप्तान बनाया गया है। उनके साथ जोफ्रा आर्चर, फिल साल्ट (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, जैकेब बीथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कर्रन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जोश टंग और ल्यूक वुड को शामिल किया गया है।
ECB ने संकेत दिए हैं कि खिलाड़ियों के फॉर्म, फिटनेस और आगामी सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम टीम का चयन किया जाएगा। ऐसे में आने वाले महीनों में इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।















