‘2026 में प्रचंड बहुमत से बंगाल में बनाएंगे सरकार’, अमित शाह ने की चुनावी भविष्यवाणी

Amit Shah’s Press Conference : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कोलकाता में एक विशाल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखी। अमित शाह ने कहा कि यह दिन सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि आज ही के दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारत का तिरंगा फहराया था।

अमित शाह ने कहा, “यह दिन हमारे देश के लिए इतिहास की गौरवमयी यादें लेकर आया है। आज का दिन सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” उन्होंने आगे कहा कि अप्रैल में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इस बार का चुनाव बंगाल का भाग्य तय करेगा।

अमित शाह ने टीएमसी के पिछले 15 वर्षों के शासन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान बंगाल में भय, भ्रष्टाचार और कुशासन का राज रहा, जिससे जनता आतंकित और भयभीत महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि अब समय है कि बंगाल का पुनर्जागरण हो और जनता एक ऐसी सरकार चुने जो भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त हो।

शाह ने भरोसा दिलाया कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बंगाल में सरकार बनती है, तो यहाँ विकास की नई गंगा बहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठ को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी और चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा।

अमित शाह ने कहा, “15 अप्रैल 2026 के बाद भाजपा की सरकार पुनर्जागरण का नया अध्याय शुरू करेगी।” उन्होंने यह भी दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।

अमित शाह ने भाजपा के पिछले चुनावी प्रदर्शन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 17 प्रतिशत वोट और 2 सीटें मिली थीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में 10 प्रतिशत वोट और 3 सीटें मिलीं। 2019 के लोकसभा और 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने प्रमुख विपक्ष का स्थान हासिल किया। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 39 प्रतिशत वोट और 12 सीटें मिली हैं, जो पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है।

अमित शाह ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में घुसपैठ की समस्या गंभीर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बन गया है और केवल भाजपा ही इसे रोक सकती है। उन्होंने आगे कहा कि घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा और इस दिशा में कठोर कदम उठाए जाएंगे।

शाह ने ममता सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंत्रियों और नेताओं के ठिकानों से अरबों रुपये का गबन हो रहा है और कोई जवाबदेही नहीं है। साथ ही, उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि माताएँ, बहनें और बेटियाँ असुरक्षा से परेशान हैं।

अमित शाह ने बंगाल की अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बंगाल का GDP तीसरे स्थान से गिरकर 22वें स्थान पर आ गया है, और भ्रष्टाचार, घुसपैठ तथा टोलबाजी के कारण राज्य की योजनाएं ठप हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार जनता के हितों से समझौता कर रही है।

टीएमसी सरकार पर गंभीर आरोप

अमित शाह ने कहा, “बंगाल में सिंडिकेट राज हावी है। यहाँ का माहौल शत्रुता पूर्ण है। ममता बनर्जी के शासन में कमाई में हिस्सेदारी देना पड़ता है और डीजीपी की नियुक्ति मनमाने ढंग से की जाती है।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचारों का सिलसिला जारी है।

शाह ने कहा कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, और 300 से अधिक कार्यकर्ता मारे गए हैं। साथ ही, 3000 से अधिक कार्यकर्ता विस्थापित होकर जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अब हिंसा और प्रतिशोध की राजनीति समाप्त होगी।

अमित शाह ने कहा, “बंगाल का भविष्य भाजपा के हाथ में है। 2026 में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी और बंगाल का पुनर्जागरण होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बंगाल में भी मिलेगा और गरीबों के इलाज की सुविधा पूरी तरह से उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर CJI सूर्यकांत नाराज, कहा- ‘सिस्टम को धमकाने की कोशिश न करें’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें