नए साल पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब: काशी विश्वनाथ में 2 KM लंबी लाइन, महाकाल में जगह नहीं

नए साल के मौके पर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। काशी से कटरा, अयोध्या से रामेश्वरम तक भक्त भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं। अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिरों के बाहर 2–2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बांके बिहारी मंदिर ने श्रद्धालुओं से आने से परहेज करने की अपील की है। वहीं, होटल और गेस्ट हाउस भी फुल हैं और मंदिर के अंदर भक्तों को भी धक्कों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में मथुरा-वृंदावन में रोजाना 4–5 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।

काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बाबा की नगरी काशी में 25 दिसंबर से ही भक्तों का सैलाब देखा जा रहा है। हर रोज 3–4 लाख श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर लंबी कतारों को देखते हुए स्पर्श दर्शन पर 2 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। मंदिर के चारों एंट्री गेट को जोन में बांटा गया है और पूरी जगह CCTV के जरिए नजर रखी जा रही है।

मंदिरों में नए साल के मौके पर जारी नई गाइडलाइंस:

  • बांके बिहारी मंदिर – सुबह-शाम दर्शन का समय बदला गया
  • वैष्णो देवी – 24 घंटे में दर्शन के बाद बेस कैंप लौटना होगा
  • महाकाल – भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद
  • अयोध्या – आरती और दर्शन के ऑनलाइन पास पूरी तरह बुक
  • खाटूश्याम – 2 जनवरी तक VIP दर्शन बंद

अयोध्या में भक्तों का सैलाब
अयोध्या में रोजाना 1 लाख से अधिक भक्त श्रीराम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। हनुमानगढ़ी में भीड़ उमड़ रही है और नए साल पर 2 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ नियंत्रित करने के विशेष इंतजाम किए हैं।

वैष्णो देवी और शिरडी साईं मंदिर में विशेष तैयारियां
कटरा में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए नई गाइडलाइंस लागू की गई हैं। RFID कार्ड मिलने के बाद यात्रियों को 10 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करनी होगी और दर्शन के 24 घंटे के अंदर वापस बेस कैंप लौटना होगा। दर्शन का समय सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है।
शिरडी साईं मंदिर में 31 दिसंबर को रातभर दर्शन खुलेंगे। भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने विशेष तैयारियां कर ली हैं।

नए साल के मौके पर देशभर के भक्तों की आस्था का यह नजारा असाधारण है, जहां भक्त भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए कतारों में घंटों खड़े रहते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें