11 जनवरी को पहला मुकाबला, आखिर कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?

टीम इंडिया साल 2026 का पहला मुकाबला 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी, लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। साल की शुरुआत में होने वाली इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जाएगी। हालांकि, जनवरी के शुरुआत में होने वाले इस वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी लंबित है।

वहीं, जनवरी के अंत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है, जिसमें कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। इसके अलावा, 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम की घोषणा पहले ही कर दी गई है। लेकिन जिस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को होने वाला है, उसके लिए टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है।

बीसीसीआई द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि वनडे सीरीज के लिए टीम क्यों घोषित नहीं की गई है। माना जा रहा है कि इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें लगभग सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा जा रहा है क्योंकि यह वनडे फॉर्मेट पर खेला जाता है। बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी इसी आधार पर टीम का चुनाव करना चाहती है ताकि किसी खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी न हो।

अटकलों के मुताबिक, टीम इंडिया का ऐलान तीन से चार जनवरी के बीच किया जा सकता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं और रन भी बना चुके हैं, लेकिन शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अभी तक इसमें हिस्सा नहीं ले पाए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वनडे सीरीज के लिए टीम में कौन-कौन शामिल होंगे। फिलहाल, उम्मीद यही है कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी शनिवार या रविवार तक टीम की घोषणा कर देगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें