
- भीषण ठंड के चलते 15 दिनों का अवकाश घोषित
Sitapur : समूचे जनपद में हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर और तापमान में ज़बरदस्त गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिस क्रम में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था, उसी कड़ी में अब बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को भी शीतकालीन अवकाश के लिए बंद कर दिया गया है।
यह अवकाश 31 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक, पूरे 15 दिनों के लिए घोषित किया गया है। यह कदम न केवल छोटे बच्चों, बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी भीषण ठंड के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
अवकाश में भी काम से नहीं मिलेगी मुक्ति, पुष्टाहार वितरण रहेगा जारी
हालांकि, यह जानकर निराशा हो सकती है कि इस लंबे अवकाश के बावजूद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को काम से पूरी तरह छुट्टी नहीं मिलेगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीओ मनोज कुमार राव ने बताया कि इस दौरान उन्हें कई आवश्यक शासकीय/विभागीय कार्य नियमित रूप से पूरे करने होंगे। इसमें लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार (सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन) का वितरण सुनिश्चित करना, बच्चों का वजन करना, पोषण ट्रैकर ऐप पर डेटा फीडिंग, निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन और वीएचएसएनडी सत्रों का संचालन जैसे ज़रूरी कार्य शामिल हैं। यानी, आराम ज़रूर है, लेकिन जिम्मेदारी से कोई समझौता नहीं।










