
Etah : निदेशक महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान अंतर्गत अभियान “संकट की स्थिति” में प्राप्त *महिलाओं एवं बच्चों को त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा औचक ड्राइव संचालित किए जाने, महिला एवं बच्चों के संरक्षण हेतु सुरक्षा तंत्र सुदृढ़ किए जाने के संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह के मार्गदर्शन में औचक ड्राइव अभियान चाइल्ड हेल्प लाइन, वन स्टॉप सेंटर एवं बाल संरक्षण इकाई तथा पुलिस टीम के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज, छोटी जियारत एवं अन्य रिक्शा स्टॉप आदि पर अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत वहां मौजूद लोगों को औचक ड्राइव के बारे में जागरूक किया गया, जिससे कोई भी बच्चा या महिला अकेली/भटकी हुई पाए जाने की स्थिति में तुरंत वह 112, 1098, 181 पर संपर्क कर सकें, जिससे महिलाओं को सुरक्षित स्थान, पुलिस सहायता, चिकित्सीय सहायता, शेल्टर एवं कानूनी सहायता दी जा सके। इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक जागृति चतुर्वेदी, बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी पंकज यादव, सामायिक कार्यकर्ता सनी कुमार, चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम से महेश, उपनिरीक्षक अभिषेक वत्सल,उपनिरीक्षक मघेन्द्र, आदि उपस्थित रहे।










