बरेली में आग लगने से दो मंजिला फर्नीचर कारखाना जलकर खाक


बरेली :
बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गोटिया में मंगलवार सुबह भीषण आग से हड़कंप मच गया। नूरी मस्जिद के पास स्थित दो मंजिला फर्नीचर कारखाने में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। कारखाने से उठती ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए।

आग यामीन पुत्र अब्दुल मजीद, निवासी नवादा सेखान के फर्नीचर कारखाने में पूर्वाह्न लगभग 10 बजे लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले धुआं उठा और फिर देखते ही देखते पूरा भवन आग की चपेट में आ गया। कारखाने में रखा तैयार फर्नीचर और भारी मात्रा में कच्ची लकड़ी धू-धू कर जलने लगी। आग और भड़क गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि, “आग बेहद भीषण थी, लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया। आसपास के मकानों को सुरक्षित बचा लिया गया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।” इस अग्निकांड में करीब 50 से 70 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। पुलिस और फायर विभाग की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें