
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी रविवार को गाजियाबाद में एक खास कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। यह दौरा उनके उत्तर प्रदेश में पश्चिमी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलने का पहला मौका था। इस दौरान मंच पर भाषण देने के दौरान एक भाजपा नेता की जेब से 50 हजार रुपये की नोटों की गड्डी गिर गई। फिर क्या नेताजी भावुक हो गए और कहने लगे कि जिसने भी नोटों की गड्डी उठाई हो, लौटा दें।
मंच से गिर गई 50 हजार रुपये की गड्डी
कार्यक्रम के दौरान, जब भाजपा के एक वरिष्ठ नेता मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी अचानक उनकी जेब से 50 हजार रुपये की गड्डी गिर गई। इस घटना ने सभी को चौंका दिया। नोटों की गड्डी ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन अंततः वह नहीं मिली।
इसके बाद, मंच से घोषणा की गई कि यदि किसी कार्यकर्ता को वह गड्डी मिल जाए, तो कृपया उसे वापस मंडल महामंत्री को सौंप दें। भाजपा नेताओं ने अपने मंच से अपील की कि वह व्यक्ति जो भी हो, बड़े दिल के साथ वह रकम वापस कर दे।
मंच से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी इस घटना का उल्लेख करते हुए कह रहे थे कि यह रकम पार्टी का है और इसे सही व्यक्ति तक पहुंचाना जरूरी है। अपील में कहा गया कि किसी भी कार्यकर्ता या सदस्य को यदि वह रुपये मिले, तो वह ईमानदारी का परिचय देते हुए उसे वापस कर दे।
मीडिया से बातचीत में यूपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा, “मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहा हूँ और यहाँ के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर बहुत प्रसन्न हूँ। मैं सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि इसी जोश और लगन के साथ काम करें। हमारा लक्ष्य है 2027 में उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ फिर से भाजपा की सरकार बनाना।”
पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में यह भी कहा, “भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां पर एक सामान्य कार्यकर्ता भी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। हम सबको मिलकर अपने दायित्व का निर्वहन करना है, तभी हमारा देश और प्रदेश मजबूत होगा।”
यह भी पढ़े : 5 साल कैद में रखा… पिता की मौत, जवान बेटी बनी कंकाल; महोबा में नौकर पति-पत्नी ने मालिक के साथ की हैवानियत










