
उत्तरकाशी। नगर क्षेत्र के गंगोरी वार्ड में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप होने के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी न मिलने से लोगों को मजबूरन हैंडपंपों और प्राकृतिक जलस्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जहां सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं।
स्थानीय निवासी जयपाल रावत और सतबीर मखलोगा ने बताया कि गंगोरी क्षेत्र में हर वर्ष गर्मी, बरसात और सर्दी—तीनों मौसमों में पेयजल संकट बना रहता है। जल संस्थान को कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका है।
लोगों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से गंगोरी के ऊपरी इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। हालात ऐसे हैं कि पानी भरने के लिए महिलाओं और बुजुर्गों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को हो रही है, जिन्हें घरेलू कामकाज के साथ दूर-दूर तक पानी के लिए जाना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने जल संस्थान और प्रशासन से मांग की है कि गंगोरी वार्ड में शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल कर लोगों को राहत दी जाए।















