सीतापुर में 173 ‘आरोग्य मंदिरों’ का मेकओवर

  • ​सीतापुर में बुनियादी ढांचे में सुधार से चमकेगी स्वास्थ्य सेवा की तस्वीर
  • ज़िलाधिकारी की पहल, हर ब्लॉक में शुरू हुआ व्यापक नवीनीकरण

​सीतापुर। ग्रामीण भारत की स्वास्थ्य सेवा को नई धार देने के उद्देश्य से, सीतापुर के जिलाधिकारी डॉक्टर राजागणपति आर. ने एक बड़ी पहल शुरू की है। जिले के कुल 173 आरोग्य मंदिरों/आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का अब बड़े पैमाने पर नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसका सीधा फायदा दूर-दराज के मरीजों को मिलेगा।

इस विशाल प्रोजेक्ट में लगभग हर ब्लॉक से स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। अकेले पहला विकास खंड में 24, खैराबाद में 17, महोली में 15, परसेण्डी और पिसावां में 14-14, और गोंदलामऊ में 13 मंदिरों का कायापलट किया जाएगा। सिधौली, मिश्रिख, लहरपुर और मछरेहटा जैसे अन्य ब्लॉकों में भी 8 से 11 केंद्रों पर काम शुरू हो चुका है।

​ज़िलाधिकारी ने साफ किया कि यह सिर्फ लीपा-पोती नहीं है। नवीनीकरण के इस व्यापक अभियान के तहत भवन की मरम्मत, पूरी रंगाई-पुताई होगी, खराब पड़े शौचालयों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही, परिसर और बाउंड्रीवाल का काम भी होगा ताकि केंद्र एक बेहतर रूप ले सके। मरीजों के लिए पीने के पानी की मुकम्मल व्यवस्था और प्रकाश की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

इस कदम से न केवल इन स्वास्थ्य केंद्रों का बुनियादी ढाँचा मजबूत होगा, बल्कि वहाँ आने वाले मरीजों को साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं के मामले में बेहतर अनुभव मिलेगा। यह नवीनीकरण कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित उपचार और उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक मजबूत वार है।

यह भी पढ़े : 5 साल कैद में रखा… पिता की मौत, जवान बेटी बनी कंकाल; महोबा में नौकर पति-पत्नी ने मालिक के साथ की हैवानियत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें