
- फतेहपुुर में प्रधान के संरक्षण में लाखों की मिट्टी अवैध खनन कर बेची गई।
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत देहुली में तालाब से बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान के संरक्षण में तालाब की मिट्टी चोरी कर लाखों रुपये में बेच दी गई। इस अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार विभाग और पुलिस मौन बने हुए हैं।
वायरल वीडियो में कई जेसीबी मशीनों से तालाब की खुदाई करते हुए मिट्टी निकाली जा रही है और मौके पर ही डंपरों को ओवरलोड कर परिवहन किया जा रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह काम लंबे समय से चल रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब की भूमि से अवैध खनन को लेकर स्थानीय पुलिस, खनन विभाग और तहसील स्तर के अधिकारियों से शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक न जांच हुई और न ही कार्रवाई। अवैध खनन से जहां सरकारी राजस्व को लाखों का नुकसान हुआ है, वहीं जल संरक्षण और पर्यावरण को भी गंभीर क्षति पहुंची है।
कार्रवाई न होने से प्रशासनिक मिलीभगत के आरोप और गहराते जा रहे हैं। इस बाबत खनन अधिकारी ने कहा कि टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़े : 5 साल कैद में रखा… पिता की मौत, जवान बेटी बनी कंकाल; महोबा में नौकर पति-पत्नी ने मालिक के साथ की हैवानियत












