
लखनऊ। पीजीआई इलाके में क्रिसमस डे के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना में 9वीं कक्षा की छात्रा मानसी (नाम बदला गया) खून से लथपथ स्थिति में सड़क किनारे मिली। छात्रा अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी गंभीर हालत में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा मानसी अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस की खुशियों का आनंद ले रही थी। तभी अचानक वह किसी हादसे का शिकार हो गई। दोस्तों ने उसकी मां को तुरंत सूचना दी कि मानसी को किसी दुर्घटना में चोट लगी है और वह सड़क के किनारे खून से लथपथ मिली है।
मां नीतू सिंह, जो रजनीखंड आशियाना की रहने वाली हैं और दीपक सिंह के साथ मिलकर एक दुकान चलाती हैं, ने बताया कि उनकी बेटी मानसी निजी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें बेटी की स्थिति का पता चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंचीं।
मां ने पुलिस को बताया कि मानसी को घूमने जाने के लिए उन्होंने अपनी सहमति दी थी। 25 दिसंबर को उनके बेटे निखिल का कॉल आया था, जिसमें उसने कहा कि मानसी को घूमने भेज दीजिए, क्योंकि वह अपनी बहनों के साथ जा रहा है। जब उन्होंने मना किया तो दूसरी दोस्त शीजा श्रीवास्तर ने भी कॉल कर कहा कि वह आइबा खान और मानसी जाएंगे। इसके बाद मानसी को घूमने के लिए भेजा गया।
मां ने आगे बताया कि सभी को बेटी को आलमबाग फीनिक्स पलासियो मॉल ले जाने की बात कहकर गए थे, लेकिन बहाने से लुलु मॉस लेकर चले गए।
हालांकि, दोस्त का यह बयान और मानसी की हालत को देखकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले में मानसी की मां ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी को हत्या करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि बेटी की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसे किसी ने चोट पहुंचाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर क्यों मानसी की हालत इतनी गंभीर हुई और उसकी चोट कैसे लगी।
अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीम मानसी का अस्पताल में इलाज कर रहे हैं। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा जारी है और पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है।















