मथुरा : बांके बिहारी मंदिर से जुड़ी अपील को प्रशासन ने बताया भ्रामक, दर्शन पर कोई रोक नहीं

  • मथुरा में नववर्ष पर दर्शन पर कोई रोक नहीं, डीएम बोले- श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम

मथुरा। वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर प्रसारित एक कथित अपील को लेकर जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है। उक्त अपील में पाश्चात्य नववर्ष के अवसर पर 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक श्रद्धालुओं से वृंदावन न आने का अनुरोध किया गया था, जिसे मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी बताया गया।

इस संबंध में जिलाधिकारी मथुरा ने अपील का खंडन करते हुए इसे भ्रामक करार दिया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार का कोई भी आदेश मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं हाई पावर कमेटी के सदस्य हैं और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के दर्शन पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि नववर्ष के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा एवं सुविधा व्यवस्थाएं की हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था, रूट डायवर्जन, उच्च कोटि के रैन बसेरे, वाई-फाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य भीड़ के दबाव को नियंत्रित करना और जाम की स्थिति से बचाव करना है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और निर्धारित व्यवस्थाओं का पालन करते हुए शांतिपूर्वक दर्शन करें।

यह भी पढ़े : ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, कहा- मिसाइल या परमाणु कार्यक्रम फिर शुरू किया तो होगी कार्रवाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें