Jhansi : चौंकाने वाला मामला, पिता से आईफोन की मांग, इनकार पर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

Jhansi : उत्तर प्रदेश के जनपद उरई के डकोर थाना क्षेत्र के कुसमिलिया गांव में 11 वीं की छात्रा ने पसंदीदा आईफोन न मिलने पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। छात्रा दो दिनों से अपने पिता से आईफोन की मांग कर रही थी। मांग पूरी न होने पर उसने अपनी जान दे दी। इलाज के लिए उसे झांसी रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह पूरा मामला जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र के कुशमिलिया गांव का है। यहां पर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा माया 16 पिछले कई दिनों से पिता तुलसीराम राजपूत से आईफोन दिलाने की जिद कर रही थी। परिजनों के मुताबिक छात्रा ने दो दिन पहले पिता से कहा था कि “दो दिन में आईफोन नहीं दिलाया तो मैं मर जाऊंगी।”

तभी शनिवार को माता-पिता रोज की तरह काम पर चले गए, इसी दौरान छात्रा ने घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने तुरंत उसे उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि छात्रा ने विषाक्त खाकर जान दी। रविवार की देर शाम परिजनों ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें