
जानकारी के मुताबिक, बेस्ट बस की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद बस सीधे यात्रियों के बीच जा घुसी. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंजर बेहद डरावना था.🚨 BREAKING NEWS | MUMBAI 🚨
— GLOBAL PULSE 360 (@DataIsKnowldge) December 29, 2025
• Bhandup: 4 people killed, 9 injured after a BEST bus reversed into pedestrians near station area
• Driver detained; police probe underway
VC: ET NOW#Mumbai #Bhandup #BreakingNews #Mumbai #Accident 🚨 pic.twitter.com/BFA5aGQq5j
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस ने आरोपी बस चालक की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पहले उसका मेडिकल कराने के बाद उससे इस हादसे को लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में भांडुप पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ या ड्राइवर की लापरवाही के कारण.सीसीटीवी फुटेज की जांच और चश्मीदीदों से भी हो रही पूछताछ
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस इस मामले में घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजी की जांच कर रही है. साथ ही घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ चश्मदीद लोगों से भी हादसे को लेकर पूछताछ की जा रही है.मुंबईतील भांडूप रेल्वे स्थानकानजीक झालेल्या एका दुर्दैवी अपघातात 4 जणांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय दुर्दैवी आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 29, 2025
या घटनेत 9 जण जखमी झाले असून त्यांना लवकर बरे वाटावे, अशी मी ईश्वरचरणी प्रार्थना करतो.
मृतांच्या वारसांना 5 लाख रुपये…














