
भास्कर ब्यूरो
Brijmanganj, Maharajganj : बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर चौराहे के पास सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन सड़क किनारे बने टीन शेड में जा घुसी। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
बताया गया कि बोलेरो चालक आदित्य, निवासी मोहनगढ़, वाहन चला रहा था। इसी दौरान अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सीधे टीन शेड में जा टकराई। दुर्घटना में टीन शेड को आंशिक क्षति पहुंची है। टीन शेड के मालिक राज पुत्र सुखरंजन विश्वास, निवासी पश्चिम बंगाल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










