
Khairabad-Sitapur : खैराबाद में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर पालिका परिषद ने आज बड़ी कार्रवाई की है। पालिका टीम ने नियमों का पालन करते हुए सीधे हफ्सा मैरिज लॉन पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और अन्य अवैध कब्जा करने वालों में दहशत फैल गई है। यह सख्त कार्रवाई नगर पालिका परिषद खैराबाद के अधिशासी अधिकारी (म्व्) प्रेम शंकर गुप्ता की अगुआई में संपन्न हुई। मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज कुमार राणा भी मौजूद रहे।
हफ्सा मैरिज लॉन के मालिक हाजी शकील अंसारी बताए गए हैं। नगर पालिका प्रशासन ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यह कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी, बल्कि आगे भी अवैध निर्माणों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।










