Kannauj : नहीं पहुंच सके परिजन, पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा रहा मेडिकल कर्मी का शव

भास्कर ब्यूरो

  • मामला कन्नौज जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में स्थित एक कमरे में मृत अवस्था में मिले असिस्टेंट कुक का।
  • घटना के दूसरे दिन सायं 6 बजे तक मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच सके थे मृतक के परिजन।

Kannauj : बीते रविवार की रात मेडिकल कॉलेज के एक कमरे में मृत अवस्था में पाए गए मेडिकल कर्मी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सोमवार को शाम तक परिजनों के नहीं पहुंच पाने के कारण पूरी नहीं हो सकी। बताते चलें कि, बीते रविवार की रात तिर्वा मेडिकल कॉलेज के टाइप 1 के कमरा नंबर 16 में मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट कुक के रूप में कार्यरत मेडिकल कर्मी का शव मिला था। मामले की जानकारी के बाद मेडिकल कर्मियों और मेडिकल कॉलेज स्थित आवासों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया था। असिस्टेंट कुक के रूप में मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 26 वर्षीय राजन शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा निवासी राप्ती नगर गोरखपुर की कॉलेज में नौकरी मृतक आश्रित के तहत वर्ष 2018 में लगी थी। राजन अपने कमरे में अकेला ही रहता था।

बीते शनिवार को राजन को मेडिकल कॉलेज कर्मियों द्वारा देखे जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद यह भी पता चला था कि रविवार को राजन पूरे दिन अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकला। जिसके बाद अनहोनी घटना की आशंका पर मेडिकल कर्मियों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के पहुंचने के बाद घटना का नजारा सामने आया था। किसी प्रकार कमरा खोले जाने के बाद पुलिस को राजन तख्त पर पड़ा मिला था, जबकि कमरे में खून भी पड़ा हुआ मिला था। जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। मृतक मेडिकल कर्मी के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी दी गई थी।

घटनाक्रम में मेडिकल कर्मी की मौत की वजह शराब से होना बताया गया था। सोमवार को मृतक मेडिकल कर्मी के परिजन शाम 6 बजे तक मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच सके थे, जिस कारण मृतक की पोस्टमार्टम प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जा सका और शव मोर्चरी में ही रखा रहा। मामले की जांच और खुलासे को लेकर जहां पुलिस पोस्टमार्टम के इंतजार में थी। उपरोक्त मामले में कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल के कहना था कि, उपरोक्त घटना को लेकर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है। इसके अलावा मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद घटना की सही तस्वीर सामने आ जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें