Meerut : पिस्तौल लहराकर दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

Meerut : थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर नगर एक बार फिर बदमाशों की दहशत से कांप उठा। इलाके में खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने ऐसी सनसनी फैलाई कि गली-मोहल्ले के लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।

पीड़िता राजेश की पत्नी, जो पहले ही एक मामले में घायल रह चुकी है, अब बदमाशों की लगातार मिल रही धमकियों से दहशत में जी रही है। मामले में सतपाल, राजू उर्फ राजीव, अमित और विनय जैसे नामजद आरोपी शामिल हैं। पुलिस जहां सतपाल और अमित को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, वहीं दो कुख्यात आरोपी राजू उर्फ राजीव और विनय अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। आरोप है कि गत 25 दिसंबर की रात दहशत उस वक्त चरम पर पहुंच गई, जब फरार आरोपी विनय, राजू और विवेक अपने 3-4 अज्ञात साथियों के साथ पीड़ित की गली में घुस आए। अवैध पिस्तौल लहराते हुए खुलेआम ऐलान कर दिया कि “अगर किसी ने हमारे खिलाफ गवाही दी, तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे” इतना ही नहीं, बदमाशों ने गली-मोहल्ले के लोगों को गालियां दीं, खौफ फैलाया और गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ये आरोपी पहले से ही अपराध की दुनिया के पुराने खिलाड़ी हैं, जिनका आपराधिक इतिहास किसी से छिपा नहीं है।

पुलिस से मिले पीड़ित और मोहल्लेवासी

पीड़िता और मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से दो टूक मांग की है कि विनय, राजू उर्फ राजीव, विवेक और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ अवैध हथियारों के दम पर दहशत फैलाने, गवाहों को धमकाने और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। ब्रहमपुरी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें