Bahraich : सरस्वती पूजन समारोह 2026 की तैयारियों को लेकर बैठक में छोटू पांडे को बनाया आयोजन समिति का अध्यक्ष

Payagpur, Bahraich : सरस्वती पूजन समारोह 2026 के सफल आयोजन को लेकर दिनांक 28 दिसम्बर 2025 को समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री दिलीप पांडे (छोटू) को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया। उनके मनोनयन पर उपस्थित सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में आयोजन भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न होगा।

बैठक में आगामी 23 जनवरी 2026 को होने वाले सरस्वती पूजन कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भव्य झांकी, विधिवत विसर्जन तथा इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों को धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाभ मिल सके।

सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग, अनुशासन और सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर दिया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि आयोजन से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाएगा।

बैठक के अंत में अगली बैठक की तिथि तय करने पर सहमति बनी, जिसमें सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया। अगली बैठक में सदस्यता शुल्क जमा किया जाएगा तथा सरस्वती पूजन समारोह 2026 के आयोजन की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

समिति के सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयास से सरस्वती पूजन समारोह 2026 को भव्य, ऐतिहासिक एवं यादगार बनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें