Bijnor : जिलाधिकारी ने जनपद को कुपोषण मुक्त कराने के लिए अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने के दिए निर्देश

Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कुपोषण मुक्त जनपद के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित कुपोषित बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण गर्म पका भोजन, टेक होम राशन एवं पोषण शिक्षा पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।

उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुसार बेबी फ्रेंडली फर्नीचर की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण मिल सके।उन्होंने निर्देश दिए कि जिन केंद्रों पर फर्नीचर उपलब्ध नहीं है या क्षतिग्रस्त है, वहां प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति की जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ग्रामों में ग्राम चौपालों का आयोजन करें और चौपाल के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को एबीसी जूस (सेब, चुकंदर एवं गाजर) के नियमित सेवन के लाभों की जानकारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का पूर्ण गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ नियमित रूप से वजन कराना सुनिश्चित करें, यदि इस महत्वपूर्ण कार्य में गड़बड़ी होना प्रकाश में आता है तो संबंधित सीडीपीओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सेम तथा अन्य कुपोषित बच्चों को शत प्रतिशत रूप से दवाईयों का वितरण तथा पोर्टल पर सेम बच्चों की फीडिंग का अपडेशन भी सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, पोषाहार वितरण की स्थिति, ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग, सैम बच्चों का एनआरसी, वजन मशीन, सहित सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकार रणविजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शीतल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी लक्ष्मी देवी, डीसी-मनरेगा सहित समस्त आईसीडीएस विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें