Bijnor : जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक आयोजित

  • विद्यार्थियों से समुचित ड्रेस में आने का अनुरोध

Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में अध्यापकों और अभिभावकों की बैठक करना सुनिश्चित करें और पेरेंट्स को निर्देशित करें कि बच्चों को सर्दी में उचित यूनिफॉर्म में विद्यालय भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्दी में कोई भी बच्चा बिना स्वेटर और जूते के विद्यालय ना आए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा अभिभावकों के खातों में धनराशि का अंतरण करें कोई भी पत्र धनराशि से वंचित न रहने पाए।

उन्होंने पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालयों की मॉनिटरिंग के लिए एक टीम जिसमें ब्लॉक, तहसील के सदस्य के साथ एक टेक्निकल सदस्य भी शामिल हो का गठन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब की मॉनिटरिंग करें तथा यह भी देखना सुनिश्चित करें कि लैब में कितने कंप्यूटर हैं और कितन ठीक प्रकार से संचालित हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी कंप्यूटर लैब में कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो तो तत्काल उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को चिन्हित करें और उनको शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराएं जिससे कि वह जनपद का नाम रोशन कर सके।

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण के लिए उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर पोर्टल प्राप्त होने वाली शिकायतों का शिकायतकर्ता से वार्ता कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें जिससे कि जिले की रैंकिंग प्रभावित न होने पाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के निर्धारित मानकों स्वच्छ पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैंप, खेल सामग्री,पुस्तकालय एवं अन्य सुविधाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई और अधिकारियों को शेष कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकार रणविजय सिंह, जिला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कासना सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें