
Najibabad, Bijnor : कोटद्वार से नई दिल्ली के लिए प्रातकालीन ट्रेन चलाने और जम्मूतवी जाने वाली नॉन-स्टॉप ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को ज्ञापन सौंपा गया है।
आरटीआई कार्यकर्ता और आदर्श नगर निवासी मनोज शर्मा ने महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा को ज्ञापन में अवगत कराया कि कोटद्वार–नई दिल्ली के लिए प्रातकालीन ट्रेन चलाए जाने से रेलवे को प्रति माह लाखों रुपए की आय होगी। इसके साथ ही कोटद्वार और जनपद बिजनौर के लोग तथा व्यापारियों को भी इससे काफी लाभ मिलेगा। मनोज शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में उत्तराखंड सरकार ने भी रेल मंत्रालय को अपनी संस्तुति भेजी थी।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जम्मूतवी जाने वाली नॉन-स्टॉप ट्रेनों का स्टॉपेज नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर कराया जाए। इससे आमजन और सेना के जवानों को भी ट्रेनों का लाभ मिलने के साथ-साथ यात्रा सुविधाएं बढ़ेंगी।










