Jalaun : ऐतिहासिक कुम्भ मेले में उत्कृष्ट ड्यूटी निभाने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

Jalaun : 144 साल बाद आयोजित हुए ऐतिहासिक प्रयागराज कुंभ मेले में 75 दिनों तक उत्कृष्ट ड्यूटी निभाने वाले कोतवाली में तैनात 11 पुलिस कर्मियों को दिन सोमवार को कोतवाली परिसर में एक सूक्ष्म आयोजित सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कोतवाली परिसर में दिन सोमवार को आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकार परमेश्वर प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने 75 दिनों तक आयोजित प्रयागराज कुंभ मेला में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें कोतवाली में तैनात आरक्षी गौरव सिंह राहुल धीरज शिवराम ओमकार अवनीश भूपेंद्र पाल रंजीत कुमार आलोक दुबे सहित 11 पुलिस कर्मियों को प्रयागराज कुंभ मेले में तैनाती के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में अहम भूमिका निभाई थी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रयागराज से प्रमाण पत्र और मेडल प्राप्त हुए थे जिन्हें इस कार्यक्रम में प्रदान किए गए कार्यक्रम में सीईओ एवं प्रभारी निरीक्षक ने सभी सम्मानित पुलिस कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे करमत और जिम्मेदार पुलिसकर्मी ही पुलिस विभाग की असली ताकत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें