
Jhansi : झांसी जनपद के मोंठ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजूरी में एक किसान की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान चन्द्रप्रकाश पुत्र धर्मजीत ने आरोप लगाया है कि उसकी कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर खेती की गई, लेकिन शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित के अनुसार, गाटा संख्या 27 में उसका 0.4330 हेक्टेयर हिस्सा दर्ज है। आरोप है कि ग्राम खजूरी निवासी कुछ लोगो ने 7 दिसंबर 2025 को अवैध रूप से खेत जोत लिया। इस पर पीड़ित ने शाहजहांपुर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया, जहां से उसे मौखिक आश्वासन मिला कि दोनों पक्षों द्वारा न तो खेत जोता जाएगा और न ही बोआई होगी तथा राजस्व टीम के माध्यम से बंटवारा कराया जाएगा।
पीड़ित का कहना है कि इसके बावजूद लेखपाल की मिलीभगत से 8 दिसंबर 2025 की रात में आरोपितों ने खेत में बोआई कर दी। मामले को लेकर 12 दिसंबर 2025 को उपजिलाधिकारी मोंठ के समक्ष भी लिखित शिकायत दी गई, लेकिन वहां से भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पूर्व 19 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी को भी शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा गया था, जिस पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
लगातार कार्रवाई न होने से आहत पीड़ित किसान ने एक बार फिर जिलाधिकारी झांसी से राजस्व टीम और थाना शाहजहांपुर की पुलिस को मौके पर भेजकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। किसान का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो भविष्य में विवाद और गहरा सकता है।
शाहजहांपुर थाना प्रभारी सोबरन सिंह ने बताया कि चन्द्रप्रकाश और रामकिशन नामक दो लोगों के बीच जमीन की बिक्री और कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। शिकायत के आधार पर प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। दोनों पक्षों के विवाद को देखते हुए पाबंद भी किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व टीम ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है।










