Silver Price : घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में हल्की गिरावट, 1,100 रुपये तक टूटी कीमत

Silver Price : घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में आज मामूली कमजोरी दर्ज की गई है। आज इस चमकीली धातु की कीमत में 100 रुपये से लेकर 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आई है। कीमत में आई इस गिरावट के बावजूद चेन्नई और हैदराबाद में ये चमकीली धातु 2.75 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर के करीब बनी हुई है। देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 2,50,700 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,73,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली में आज चांदी की कीमत 100 रुपये की मामूली गिरावट के कारण 2,50,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 2,50,700 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 2,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी 2,51,200 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,50,800 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 1,000 रुपये सस्ती होकर 2,73,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 1,100 रुपये कमजोर होकर 2,73,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। आपको बता दें कि रविवार को चेन्नई में चांदी की कीमत 2,75,000 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी।

इस साल घरेलू बाजार में अब तक चांदी की कीमतों में लगभग 170 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंची हुई है। लंदन सिल्वर मार्केट में आज चांदी का हाजिर भाव 83.62 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत औद्योगिक मांग, सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी और अंतराराष्ट्रीय बाजार मे इस चमकीली धातु की सप्लाई में लगातार कमी ने कीमत को काफी सपोर्ट किया है। औद्योगिक क्षेत्र में विशेष रूप से सोलर पैनल, ग्रीन एनर्जी से जुड़े उद्योगों में चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है। और तो और, सेफ इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट के तौर पर चांदी में निवेश बढ़ा है। खासकर, सिल्वर ईटीएफ में लगातार इनफ्लो होता हुआ नजर आ रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर बाजार की स्थिति में अचानक कोई बदलाव नहीं हुआ और चांदी की मांग में मजबूती बनी रही, तो आने वाले दिनों में इस कीमती धातु की कीमत 90 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें