Etah : शीतलहर का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त,17 स्थानों पर अलाव 4 रैन बसेरे सक्रिय; प्रशासन अलर्ट

Etah : जनपद एटा में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। आलम यह है कि लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, वहीं मजबूरी में निकलने वाले लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।

शीतलहर को देखते हुए एटा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। प्रशासन की ओर से लोगों को ठंड से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और असहाय लोगों को अत्यधिक ठंड में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

एसडीएम सदर विपिन कुमार मोरल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ठंड से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एटा में 17 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि राहगीर और जरूरतमंद लोग ठंड से राहत पा सकें। इसके साथ ही जनपद में चार रैन बसेरे (नाइट शेल्टर) संचालित किए जा रहे हैं, जहां ठहरने वालों के लिए कंबल, हीटर और अन्य आवश्यक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

एसडीएम ने कहा कि इन रैन बसेरों में खासतौर पर रात में सफर करने वाले मुसाफिर, मजदूर और बेसहारा लोग ठंड से बचाव के लिए रुक सकते हैं। उनके ठहरने, सोने और गर्माहट के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य है कि शीतलहर के कारण किसी भी व्यक्ति की जान न जाए।

प्रशासनिक अधिकारियों और नगर निकाय की टीमें लगातार अलाव और रैन बसेरों की निगरानी कर रही हैं। साथ ही, जरूरत पड़ने पर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कुल मिलाकर, कड़ाके की ठंड के बीच एटा प्रशासन की सक्रियता लोगों के लिए राहत बनकर सामने आई है। हालांकि, आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाएं।

यह भी पढ़े : https://bhaskardigital.com/dense-fog-engulfs-delhi-and-jammu/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें