Hathras : जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में 5 टीबी मरीजों को गोद लिया गया, ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ को मिली मजबूती

Hathras : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (National Tuberculosis Elimination Program) के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जनपद हाथरस में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, टुकसान (ब्लॉक मुरसान), हाथरस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में टीबी रोगियों को सामाजिक, मानसिक एवं पोषण संबंधी सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान ‘गोदनामा’ पहल के अंतर्गत टीबी के कुल 05 मरीजों को विधिवत गोद लिया गया। इस पहल का उद्देश्य उपचार अवधि के दौरान मरीजों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करना, उन्हें आवश्यक पोषण उपलब्ध कराना तथा समाज और प्रशासन का सहयोग प्रदान करना है, ताकि वे शीघ्र एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकें। गोद लिए गए प्रत्येक मरीज को पोषण किट वितरित की गई, जिसमें लगभग एक-एक किलोग्राम की मात्रा में मूंगफली, भुना चना, गुड़, गजक, सोयाबीन, दाल, दलिया सहित न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट जैसे हॉर्लिक्स/बॉर्नवीटा आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, उद्योगपतियों, व्यापारी वर्ग एवं जनपद के गणमान्य नागरिकों से अपील की गई कि वे प्रधानमंत्री के ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ से जुड़ें और टीबी मरीजों को गोद लेकर देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में सहयोग प्रदान करें। अधिकारियों ने कहा कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई केवल दवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके लिए सामाजिक सहभागिता, संतुलित पोषण और सकारात्मक वातावरण भी अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर आयुक्त अलीगढ़ मण्डल श्रीमती संगीता सिंह, जिलाधिकारी हाथरस श्री अतुल वत्स, पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी श्री पी.एन. दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव राय तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार भारती (कार्यक्रम संचालक) सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल टीबी मरीजों को पोषण और सहयोग प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं कि समाज और प्रशासन उनके पूर्ण स्वस्थ होने तक उनके साथ खड़ा है। यह पहल जनपद हाथरस को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त और सराहनीय कदम साबित होगी।

यह भी पढ़े : दिल्ली और जम्मू में घना कोहरा, इंडिगो ने उड़ानों के समय में परिवर्तन किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें