Hathras : कोहरे के कारण डंपर से टकराई इको कार, वृंदावन दर्शन को जा रहे 5 श्रद्धालु घायल

Hathras : जनपद हाथरस के सादाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते एक सड़क हादसा हो गया। जलेसर रोड स्थित नगला ब्राह्मण के समीप एक इको कार आगे चल रहे डंपर से जा टकराई। हादसे में कार सवार पांच श्रद्धालु घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे एक इको कार में सवार पांच लोग वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से कार चालक को आगे चल रहा डंपर दिखाई नहीं दिया और कार डंपर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी घायल जलेसर क्षेत्र के निवासी हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें