
इस समय देश में फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल चल रही है, जिसमें बजट स्मार्टफोन भी प्रीमियम फील के साथ उपलब्ध हैं। इस सेल में कई फोन अपनी लॉन्च कीमत से काफी कम दाम पर खरीदे जा सकते हैं। खासकर उन यूजर्स के लिए, जिन्हें ज्यादा रैम वाला फोन चाहिए लेकिन ज्यादा खर्च करना नहीं चाहते। ऐसे में Techno Spark Go 1 एक शानदार विकल्प साबित हो रहा है, जो केवल 6500 रुपये में 6जीबी रैम के साथ मिल रहा है।
Techno Spark Go 1 फ्लिपकार्ट पर 6899 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत 6554 रुपये तक घट सकती है। यह ऑफर 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल पर लागू है, लेकिन मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी की मदद से इसकी रैम 6GB तक बढ़ाई जा सकती है। इस तरह यूजर्स कम बजट में भी 6GB रैम वाला फोन खरीद सकते हैं।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का पंच होल HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz की स्मूथ रिफ्रेश रेट देता है। फोन यूनिसोक T7250 चिपसेट पर चलता है और इसमें एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बैटरी की खासियत यह है कि एक बार चार्ज करने पर फोन को 60 दिन तक स्टैंडबाय और 31 घंटे कॉलिंग टाइम मिलता है। सामान्य यूज में यह फोन चार साल तक बिना किसी रुकावट के चलने का वादा करता है।
Techno Spark Go 1 में फ्री लिंक ऐप की सुविधा भी है, जो नेटवर्क न होने पर भी कॉल करने की सुविधा देता है। यह सुविधा स्पार्क गो 2 डिवाइसों के बीच और POVA सीरीज के फोन के साथ भी काम करती है। साथ ही, फोन में इंफ्रारेड सेंसर (IR) भी है, जिससे इसे रिमोट की तरह इस्तेमाल करके घर के स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : साल खत्म होते- होते कैसी है टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट में रैंकिंग, दो में तो नंबर वन















