
साल 2025 के आखिर में टीम इंडिया की रैंकिंग पर नजर डालना दिलचस्प है। अब साल समाप्त होने को है और इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लग चुका है। टीम इंडिया ने इस साल कई अहम मुकाबले जीते हैं, तो कुछ में उसे हार का सामना भी करना पड़ा। अब भारतीय टीम अगले इंटरनेशनल मुकाबले के लिए 11 जनवरी 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से मैदान पर लौटेगी। उसके बाद फरवरी में भारत और श्रीलंका मिलकर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे।
तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की रैंकिंग की बात करें तो दो में वह शीर्ष पर है, जबकि टेस्ट में थोड़ा पीछे है। टी20 इंटरनेशनल में भारत नंबर वन की कुर्सी पर है। टीम इंडिया की रेटिंग इस समय 272 है, जो दूसरे नंबर की ऑस्ट्रेलियाई टीम की 267 रेटिंग से काफी आगे है। इससे साफ है कि फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत मजबूत दावेदार के रूप में प्रवेश करेगा।
वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का दबदबा बरकरार है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत पहले नंबर पर है और इसकी रेटिंग 121 है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की रेटिंग 113 है। जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के बाद रैंकिंग में हल्का बदलाव संभव है, लेकिन टीम इंडिया की स्थिति मजबूत बनी रहेगी।
वहीं, टेस्ट क्रिकेट में भारत की स्थिति कुछ अलग है। यहां टीम इंडिया नंबर चार पर है और इसकी रेटिंग 104 है। नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 124 है, जबकि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड क्रमशः 116 और 112 रेटिंग के साथ आगे हैं। टेस्ट में रेटिंग सुधारने के लिए भारत को आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
साल 2025 के खत्म होते-होते टीम इंडिया की टी20 और वनडे में स्थिति मजबूत रही, जबकि टेस्ट में सुधार की जरूरत है। आने वाले समय में टीम के प्रदर्शन पर ही इसके रैंकिंग में बड़ा असर देखने को मिलेगा।















