
Hathras : कोतवाली सासनी क्षेत्र में सोमवार को नेशनल हाईवे-93 पर आगरा–अलीगढ़ मार्ग स्थित जरैया मोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस और दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की बस के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घायलों में डीपीएस बस के चालक कालवेंद्र और परिचालक रोहदान सिंह शामिल हैं। वहीं, रोडवेज बस में सवार अलीगढ़ निवासी 65 वर्षीय संतोषी देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों के अनुसार संतोषी देवी अलीगढ़ से आगरा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीपीएस स्कूल की बस सासनी से अलीगढ़ की ओर जा रही थी, जबकि रोडवेज बस अलीगढ़ से आगरा की तरफ आ रही थी। इसी दौरान जरैया मोड़ के पास दोनों बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिससे हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से यातायात को सुचारु कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े : दिल्ली और जम्मू में घना कोहरा, इंडिगो ने उड़ानों के समय में परिवर्तन किया










