देहरादून में घने कोहरे ने रोका जनजीवन, सड़क और एयरपोर्ट पर परेशानी

जौलीग्रांट (देहरादून) : देहरादून जिले में घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासकर देहरादून एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुईं, जिसमें सुबह आठ से दस बजे के बीच इंडिगो की अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर और एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच सकीं। इसके अलावा कल शाम जयपुर और मुंबई से आने वाली दो उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा।

एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में कल शाम से घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह से ही सड़कों पर वाहन धीमी गति से और हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही है, जिन्हें कड़ाके की ठंड और कोहरे में स्कूल जाना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 30-31 दिसंबर और एक-दो जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं 29 दिसंबर को देहरादून समेत छह जिलों में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में सोमवार को भी घना कोहरा छाया रह सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें