Kannauj : कोहरे का कहर – दो सड़क हादसों में डीसीएम चालक की मौत, ट्रक परिचालक समेत 5 श्रद्धालु घायल

भास्कर ब्यूरो

  • नेशनल हाईवे पर ट्रक से भिड़ी डीसीएम, एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में घुसा ट्रक; झपकी और ब्रेक फेल होना बताया जा रहा कारण।

Kannauj : भीषण सर्दी और घने कोहरे के चलते जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर रात नेशनल हाईवे पर पाल चौराहे के पास हुए हादसे में डीसीएम चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सोमवार सुबह लखनऊ–आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए दूसरे हादसे में ट्रक परिचालक समेत पांच श्रद्धालु घायल हो गए।

पहली घटना में फर्रुखाबाद के रेगापुर निवासी डीसीएम चालक ज्ञानपाल सिंह आलू लादकर कानपुर जा रहे थे। रात करीब एक बजे पाल चौराहे के पास उनकी डीसीएम आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि केबिन बुरी तरह पिचक गया। गंभीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल और फिर तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताई गई है।

दूसरी दुर्घटना सोमवार सुबह तालग्राम थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के 173 किमी प्वाइंट पर हुई। बृंदावन से दर्शन कर छत्तीसगढ़ लौट रही श्रद्धालुओं की बस सड़क पर खड़ी थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक परिचालक अंकित और बस सवार पांच श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों का तिर्वा मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। बस में 44 श्रद्धालु सवार बताए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें