दिल्ली में 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 700 से ज्यादा पदों पर चल रही भर्ती, जल्द करें आवेदन

दिल्ली में 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो अभ्यर्थी दिल्ली में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, वे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 714 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए सबसे अधिक पद रखे गए हैं, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी पर्याप्त रिक्तियां तय की गई हैं। आयोग ने सभी वर्गों को समान अवसर देने का प्रयास किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा योग्य अभ्यर्थियों को लाभ मिल सके।

DSSSB MTS भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी, इसलिए उन्हें आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।

चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन भी दिया जाएगा। MTS पद के लिए वेतन 7वें वेतन आयोग के पे लेवल-01 के अंतर्गत होगा। शुरुआती सैलरी 18,000 रुपये प्रति माह होगी, जो विभिन्न भत्तों को जोड़ने के बाद बढ़कर लगभग 56,000 रुपये तक पहुंच सकती है। इसमें महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं शामिल होंगी।

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा टियर-1 होगी, जिसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। प्रश्न सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, हिंदी और अंग्रेजी भाषा से संबंधित होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी, यानी हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पहले DSSSB की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद लॉगइन कर व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरूरी विवरण भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें