
Noida : उत्तर प्रदेश के नोयडा में थाना कासना में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 3 वर्षीय बेटा घर से लापता हो गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि ललन कुमार पुत्र भूषण राय मूल निवासी जनपद छपरा बिहार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वर्तमान समय में कस्बा कासना में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनका तीन वर्षीय बेटा सौरभ घर से खेलते हुए कहीं पर लापता हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बच्चे को बरामद करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है।












