Delhi-NCR Weather Alert: ठंड, कोहरा और प्रदूषण का कहर, फ्लाइट्स में देरी और विजिबिलिटी कम

New Delhi : दिल्ली-एनसीआर में रविवार को ठंड, घना कोहरा और प्रदूषण ने मिलकर जनजीवन पर बड़ा असर डाला। सुबह से ही शहर और आसपास के इलाकों में कोहरे और जहरीली स्मॉग की परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। राजधानी में वाहन चालकों को हेडलाइट्स जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 401 दर्ज किया गया, जो “खतरनाक” श्रेणी में आता है। द्वारका में AQI 318 (बहुत खराब) और फिरोज शाह कोटला रोड पर लगभग 400 दर्ज किया गया। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे प्रदूषित रही, जहां AQI 434 दर्ज किया गया। गाजियाबाद में 414, नोएडा में 419 और गुरुग्राम में 353 का स्तर रिकॉर्ड किया गया। फरीदाबाद में हवा comparatively साफ रही, AQI 255 दर्ज हुआ।

कोहरे का असर और फ्लाइट्स पर प्रभाव
नोएडा सेक्टर 115 और ग्रेटर नोएडा में घना कोहरा छाया हुआ, जिससे वाहन चालकों की रफ्तार धीमी हो गई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी घना कोहरा फैला हुआ है, जिससे कई उड़ानों में देरी हो रही है और कुछ फ्लाइट्स कैंसल भी हो सकती हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस की जांच करते रहें।

प्रदूषण के मुख्य स्रोत
दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के अनुसार, प्रदूषण में वाहन 16.78%, पेरिफेरल उद्योग 8.40%, आवासीय इलाकों से 4.10%, निर्माण गतिविधियों से 2.29% और सड़क से उड़ने वाली धूल 1.19% की भागीदारी रही। हवा उत्तर दिशा से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली और अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 900 मीटर रही। वेंटिलेशन इंडेक्स 3200 मीटर प्रति वर्ग सेकंड दर्ज किया गया। शाम चार बजे पीएम10 की मात्रा 337.8 और पीएम2.5 की मात्रा 216 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड की गई।

स्वास्थ्य पर असर
विशेष रूप से सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सिर दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। प्रशासन ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

मौसम का पूर्वानुमान
सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति अगले बुधवार तक इसी श्रेणी में बनी रह सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवाओं और घने कोहरे के मिलने से राजधानी में जहरीली स्मॉग का प्रभाव बना हुआ है।

यह भी पढ़े : दिल्ली और जम्मू में घना कोहरा, इंडिगो ने उड़ानों के समय में परिवर्तन किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें