
- सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
Surir, Mathura : नौहझील-मांट मार्ग पर रविवार शाम तेज रफ्तार थार वाहन ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कुछ लोग सड़क किनारे राजवीर सिंह की दुकान के पास अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान नौहझील की ओर से तेज गति से आ रही काले रंग की थार अनियंत्रित होकर उन्हें अपनी चपेट में ले गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग उछलकर काफी दूर जा गिरे।
हादसे में शशि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बनवारी उर्फ बेनामी और राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मथुरा रेफर किया, जहां इलाज के दौरान बनवारी उर्फ बेनामी ने दम तोड़ दिया। राजेंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय घटनास्थल पर कोहरा नहीं था और आसपास दुकानों की रोशनी भी मौजूद थी। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक नशे में था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : दिल्ली और जम्मू में घना कोहरा, इंडिगो ने उड़ानों के समय में परिवर्तन किया











