
- मामला कन्नौज जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज के टाइप-1 आवास के कमरा नंबर-16 का
- वर्ष 2013 में मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्टाफ नर्स मां की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मृतक आश्रित के तहत वर्ष 2018 में मिली थी नौकरी
Kannauj : मेडिकल कॉलेज तिर्वा के एक कमरे में 26 वर्षीय असिस्टेंट कुक का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के राप्ती नगर निवासी उमाशंकर शर्मा की पत्नी बिंदु शर्मा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थीं। वर्ष 2013 में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद उनके पुत्र 28 वर्षीय राजन शर्मा को मृतक आश्रित के तहत वर्ष 2018 में नौकरी मिली थी। मेडिकल कॉलेज में राजन असिस्टेंट कुक के पद पर कार्यरत थे। कॉलेज परिसर स्थित टाइप-1 के कमरा नंबर-16 में राजन अकेले रहते थे।
बीते शनिवार को मेडिकल स्टाफ के अलावा उनके कमरे के निकट रहने वाले मेडिकल कर्मियों ने राजन को देखा था। शनिवार शाम भी पड़ोसियों ने राजन को अपने कमरे में जाते हुए देखा था। इसके बाद रविवार को पूरे दिन किसी भी पड़ोसी या मेडिकल कर्मी की नजर राजन पर नहीं पड़ी। साथ ही उनके कमरे का दरवाजा भी नहीं खुला।
बीती रात करीब नौ बजे संदेह होने पर मेडिकल कॉलेज कर्मियों ने राजन के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आहट नहीं मिली। अनहोनी की आशंका पर मेडिकल कर्मियों ने चौकी प्रभारी और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो वहां मौजूद मेडिकल कर्मी दंग रह गए। कमरे में पड़े तख्त पर राजन का शव पड़ा था और कमरे में खून भी दिखाई दिया। सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और पुलिस के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाए।
मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा।
तिर्वा कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि संभावना है कि शराब पीने के कारण राजन को उल्टियां हुईं, जिसके चलते कमरे में खून दिखाई दिया। फिर भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज के कर्मियों और स्टाफ में हड़कंप का माहौल है।












