
- -उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खड़गपुर झील में नौका विहार का किया शुभारंभ
मुंगेर, पटना। प्राकृतिक संपदा, गर्म जलधाराओं, घने जंगलों और समृद्ध जैव विविधताओं के लिए प्रसिद्ध मुंगेर जिले के खड़गपुर झील में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को नौका विहार का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि खड़गपुर झील के विकास से जिले को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन व आर्थिक विकास के अवसर भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार इस दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है।
सम्राट चौधरी मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर भी पहुंचे, जहां उन्होंने अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सीय सेवाओं का शुभारंभ किया और खड़गपुर झील के विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने 100 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और पर्याप्त चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की व्यवस्था को स्थानीय लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने झील के पास किए गए सुंदरीकरण कार्यों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने झील के समग्र विकास को लेकर अपर मुख्य सचिव और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी ने बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी योजना के अंतर्गत मुंगेर जिले की पांच प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर, टेटिया बंबर और हवेली खड़गपुर में आधारभूत संरचना निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पहल से किसानों को बेहतर विपणन सुविधाएं मिलेंगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने विश्वास जताया कि स्वास्थ्य, पर्यटन और कृषि से जुड़े ये विकास कार्य मुंगेर जिले को नई गति देंगे और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।
यह भी पढ़ें : Hardoi : भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, दो उपनिरीक्षक समेत छह सिपाही निलंबित















