
- कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान: मेरठ में धर्म परिवर्तन रैकेट का किया था पर्दाफाश
Sitapur : जिले में तैनात निरीक्षक विशाल संगारी को उनकी असाधारण कार्यकुशलता, ईमानदार पुलिसिंग, और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के लिए आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण को दर्शाता है, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल के लिए गर्व का विषय है।
न्याय प्रणाली को प्रभावित करने वाले संगठित गिरोह का किया भंडाफोड़
विशाल संगारी की यह सराहनीय उपलब्धि वर्ष 2023 में मेरठ में उनकी तैनाती के दौरान किए गए साहसिक कार्य से जुड़ी है। उन्होंने एक अत्यंत गंभीर और संवेदनशील धर्म परिवर्तन प्रकरण में शामिल उस संगठित गिरोह का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया, जो पैसों का प्रलोभन देकर आपराधिक मामलों की धाराओं में हेरफेर करने की कोशिश कर रहा था। यह गिरोह सीधे तौर पर न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा था, जिससे न्याय प्रणाली की निष्पक्षता खतरे में पड़ सकती थी। संगारी ने गहन गोपनीय जांच, सूझबूझ, और तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से इस पूरे खेल का खुलासा किया। मुख्यमंत्री ने उनके कार्य की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी ही पुलिस बल की सशक्त नींव होते हैं, जो कानून के प्रति समाज के विश्वास को सुदृढ़ करते हैं।
यह भी पढ़ें : ध्रुव राठी का ट्रोलर्स को जवाब: “मैं किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से नहीं डरता”, जान्हवी कपूर विवाद पर दिया बड़ा बयान










