Etah : एसआईआर से घबराएं नहीं, 13 विकल्पों में से किसी एक का प्रयोग करें- जुबैरी

Etah : समाजवादी पार्टी ने एटा विधानसभा का एक विशाल एसआईआर सम्मेलन पार्टी के जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी की अध्यक्षता में एडीओएम वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आसपुर में आयोजित किया। सम्मेलन के आयोजक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनके और उनके भाई, पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर दर्जनों झूठे केस लगाए गए, लेकिन वे झुके नहीं।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी ने कहा कि ड्राफ्ट सूची आने के बाद आप लोगों को नोटिस मिलेंगे, उससे घबराएं नहीं। चुनाव आयोग ने सबूत के लिए जो 13 विकल्प दिए हैं, उनमें से किसी एक विकल्प का प्रयोग कर अपने वोट को कटने नहीं देना है।

एटा के सांसद देवेश शाक्य ने कहा कि यदि आप लोग इसी तरह एसआईआर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाते रहे तो 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई भी ताकत रोक नहीं सकती। पूर्व मंत्री मानपाल सिंह वर्मा ने कहा कि हमें सभी जातियों को समाजवादी पार्टी से जोड़ना होगा। फिल्म एक्टर और एटा-कासगंज जनपदों के प्रभारी लोधी राकेश राजपूत ने अपनी फिल्मों के डायलॉग सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।

सम्मेलन को कासगंज के पूर्व विधायक हसरत उल्लाह शेरवानी, विक्रम यादव, अब्दुल हफीज गांधी, अशरफ हुसैन, जहीर अहमद, जसवीर सिंह, रफत मुनीर, ओमेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने एसआईआर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन फहीम उद्दीन वारसी ने किया।

इस अवसर पर इं. नूर मोहम्मद, रामसेवक पहलवान, प्रवेंद्र सिंह राना, अनिल सागर, ओमवीर सिंह, सत्यवीर सिंह दिवाकर, धीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील यादव, सुखविंद्र सिंह आदि बड़ी संख्या में एटा और कासगंज के नेतागण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें