
Basti : कलवारी थाना क्षेत्र के देवडाड स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर (बुढ़वा बाबा का स्थान) शनिवार को एक अनोखी शादी का गवाह बना। संतकबीर नगर से भागकर आए एक प्रेमी युगल ने परिजनों की मर्जी की परवाह न करते हुए भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लिए।
जानकारी के मुताबिक, संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के सकुरचक गांव निवासी विकास (पुत्र चंद्रिका) और साधना (पुत्री पारस) के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। परिजनों के विरोध के कारण दोनों ने घर से भागने का फैसला किया और सीमा पार कर बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्र स्थित बुढ़वा बाबा के स्थान पहुंचे। यहां उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचाया।
शादी की सूचना मिलते ही संतकबीर नगर में हड़कंप मच गया। युवती साधना की मां मालती देवी ने धनघटा थाने में विकास के खिलाफ उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
बस्ती के कलवारी क्षेत्र में इस विवाह की चर्चा जोरों पर है। स्थानीय लोगों के बीच यह मामला कौतूहल का विषय बना हुआ है कि कैसे प्रेमी युगल ने दूसरे जिले में आकर शरण ली और विवाह किया। फिलहाल, युवती के परिजनों की शिकायत पर संतकबीर नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई के लिए बस्ती पुलिस से भी संपर्क साध सकती है।
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया










