
Tundla, Firozabad : बांग्लादेश में कथित रूप से हिंदुओं की हो रही हत्याओं के विरोध में हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में सोमवार को जनाक्रोश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जिलाध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में दीपा चौराहा, कस्बा एवं थाना टूंडला से प्रारंभ हुई।
जनाक्रोश यात्रा दीपा चौराहा से मुख्य बाजार, थाना टूंडला के सामने से होती हुई भारत माता चौक पहुंची और पुनः थाना टूंडला पर आकर समाप्त हुई। इसके बाद बांग्लादेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
वहीं, धर्म रक्षा संघर्ष समिति टूंडला की ओर से भी जिला अध्यक्ष संजय प्रताप सिंह एडवोकेट द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित एक अलग ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग की गई।
इस मौके पर महेंद्र सिंह बघेल, महासचिव यादुवेंद्र जादौन, योगेश कुमार, प्रिंस जादौन, राजीव मल्होत्रा, सुमित प्रताप सिंह, अतुल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।










